नई दिल्ली (मानवी मीडिया): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से एक और निर्देश दिया है। इस बार स्वास्थ मंत्रालय को लेकर निर्देश दिया गया है। स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंधी जानकारी देंगे। केजरीवाल की ओर से यह निर्देश ऐसे समय पर जारी किया गया है जब ईडी की हिरासत से उनके पहले आदेश पर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा की शिकायत के बाद ईडी ने जांच की बात कही है। इससे पहले केजरीवाल ने जल मंत्रालय संबंधी निर्देश जारी किया था।
बता दें, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर अपना फैसला सुनाया था। कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक के लिए अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी है। केजरीवाल ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा। उन्होंने कहा कि अंदर हो या बाहर… सरकार वहीं से चलेगी। केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी लेकिन हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली की जनता यही चाहती है।’