मंत्री जयवीर सिंह बोले- ब्रांडिंग और मार्केटिंग से पर्यटक होंगे आर्कषित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 12, 2024

मंत्री जयवीर सिंह बोले- ब्रांडिंग और मार्केटिंग से पर्यटक होंगे आर्कषित


लखनऊ : (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश धार्मिक, आर्थिक और प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण हैं। यहां पर्यटन की अपार  संभावनायें हैं। सरकार भी इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। यूपी की टूरिज्म पॉलिसी बहुत ही बेहतरीन है। इसी का नतीजा है कि दुनिया भर के टॉप ब्रांड आज अयोध्या में होटल बना रहे हैं। 2023 में करीब 48 करोड़ घरेलू पर्यटक यूपी में पहुंचे थे। इसी तहर हमें विदेशी पर्यटकों को भी यूपी में लाने के लिए काम करने की जरूरत है। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राजस्व में भी इजाफा होगा। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का। वह मंगलवार को गोमती नगर स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश सरकार और फिक्की की ओर से आयोजित 

यूपी ट्रेवल मार्ट-2024 के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे उत्तर प्रदेश में पर्यटन स्थल की खासियत और पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं व संभावनाओं की जानकारी यूपी ट्रेवल मार्ट के जरिये पूरी दुनिया में पहुंचाई जायेगी। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कहीं के पर्यटन स्थल तब चर्चा में आते हैं, जब वहां से जुड़ी कहानियों की जानकारी लोगों को हो। 

इन्ही किस्से और कहानियों के जरिये समृद्धि और विकास संभव है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने में कानून व्यवस्था, सुविधा और कनेक्टिविटी का अहम योगदान होता है। इन तीनों मामलों में यूपी सबसे बेहतर है। हमें ऐसे व्यवस्था बनानी है जिससे विदेशी पर्यटकों को यूपी पंसद आये और इसके लिए जरूरी है ब्रान्डिंग और मार्केटिंग। ब्रांडिंग और मार्केटिंग अच्छी होगी तो घरेलू पर्यटकों की तरह विदेशी पर्यटकों का रुझान भी बढ़ेगा


Post Top Ad