धार भोजशाला में कल से शुरू होगा ASI सर्वे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 21, 2024

धार भोजशाला में कल से शुरू होगा ASI सर्वे


मध्य प्रदेश : (मानवी मीडिया) धार भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम 22 मार्च से सर्वेक्षण शुरू करेगी. इंदौर हाईकोर्ट  ने एएसआई को भोजशाला का सर्वे करने का आदेश दिया था इस ऐतिहासिक भोजशाला परिसर को हिंदू पक्ष मंदिर मानता है, जबकि मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला की मस्जिद बताता है. इंदौर हाईकोर्ट की पीठ ने ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ नामक संगठन की याचिका मंजूर करते हुए भोजशाला के सर्वे का आदेश दिया था. मुस्लिम पक्ष इसे कमाल मौला की मस्जिद बताता है. हिंदू 11वीं शताब्दी के एएसआई-संरक्षित स्मारक भोजशाला को वाग्देवी देवी (सरस्वती) को समर्पित एक मंदिर मानते हैं. अप्रैल 2003 में एएसआई ने हिंदुओं को हर मंगलवार को भोजशाला में पूजा करने की अनुमति दी थी. मुसलमानों को शुक्रवार को परिसर में नमाज अदा करने की इजाजत दी गई थी 

Post Top Ad