लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिला 66 लाख का सोना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 26, 2024

लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिला 66 लाख का सोना


लखनऊ : (मानवी मीडियाचौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बैंकॉक से आने वाली उड़ान के कूड़ेदान से कस्टम के अधिकारियों ने 66 लाख 93 हजार रुपये का विदेशी सोना जब्त किया है। कस्टम अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि अमौसी एयरपोर्ट पर 20-21 मार्च को अबुधाबी से आने वाली उड़ान से 10 यात्रियों के पास से करीब 67 लाख रुपये की सिगरेट की डंडियां बरामद हुई थीं। सोमवार को बैंकॉक से विमान संख्या एफडी 146 लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंची। विमान से यात्री एयरपोर्ट पर उतरकर गंतव्य को रवाना हो गए। विमान के कूड़ेदान में ही कोई यात्री 999 ग्राम के दो गोल्ड बार फेंककर चला गया। विमान के भीतर साफ-सफाई के दौरान इसकी जानकारी कस्टम अधिकारियों को मिली। अधिकारियों ने सोना बरामद कर लिया और उसे सीज कर दिया। कस्टम अधिकारी जांच के लिए विमान से आए यात्रियों के दस्तावेज खंगाले रहे हैं। सोने की कीमत 66 लाख 93 हजार रुपये बतायी जा रही है।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9838476221

Post Top Ad