लखनऊ: (मानवी मीडिया) आयुर्वेद निदेशालय द्वारा 12 मार्च, 2024 को फर्म हिमालया वेल्सनेस कम्पनी, बैंगलुरु, कर्नाटक द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधि सीस्टोन सीरप एवं लिव-52 को प्रतिबिन्धित किया गया था। जिसे आयुष मंत्रालय भारत सरकार के ड्रग पॉलिसी सेक्शन के दिनांक 19 मार्च 2024 द्वारा प्राप्त निर्देशों एवं फर्म के स्पष्टीकरण पर सम्यक विचारोपरान्त फर्म हिमालया वेलनेस कम्पनी, बंगलुरू कर्नाटक के सीस्टोन सीरप एवं लिव-52 को बिक्री योग्य पाया गया है। यह जानकारी निदेशक, आयुर्वेद सेवाएं उ0प्र0 के लाइसेंस प्राधिकारी/निदेशक डा0 पी.सी. सक्सेना द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी गयी है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9838476221