उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) अगर आप भी रात को सोते समय मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर सोते हैं तो सावधान हो जाएं. दरअसल, मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र स्थित एक मकान में मोबाइल चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लग जाने के कारण चार बच्चों की मौत हो गई है. वहीं बच्चों को बचाने की कोशिश में माता-पिता भी गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात में घर के किसी आदमी ने मोबाइल चार्ज पर लगा दिया था. इसके बाद मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट हो गया और कुछ ही सेकंड्स में पूरे घर में आग की लपटें फैल गई. आग लगने के बाद घर के अंदर मौजूद लोगों को कुछ भी सोचने का समय नहीं मिला और सभी झुलस गए.
पुलिस ने बताया कि मोबाइल के चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुआ था और इसी के बाद ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में आग लग गई. धीरे-धीरे आग घर में लगे पर्दों और बेडशीट तक फैल गई…जब तक माता-पिता और बच्चों को कुछ समझ आता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्चों और माता-पिता को आग की लपटों से निकालकर जैसे-तैसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान एक-एक करके चारों बच्चों की मौत हो गई. मृतक बच्चों में सारिका (10), निहारिका (8), संस्कार उर्फ गोलू (6) और चार साल का कालू शामिल है. वहीं जोनी और उसकी पत्नी बबीता का इलाज चल रहा है.