लखनऊ मड़ियांव पुलिस टीम 4सुतली बम के साथ 3को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 27, 2024

लखनऊ मड़ियांव पुलिस टीम 4सुतली बम के साथ 3को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 04 अदद जिन्दा सुतली बम बरामद।

कार्यवाही-

थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा दिनांक 27.03.2024 को 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे / निशानदेही से 04 अदद संदिग्ध जिन्दा सुतली बम बरामद बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

घटना का संक्षिप्त विवरण-


आज दिंनाक 27.03.2024 को थाना मडियांव पुलिस बल उ0नि0 अमित साहू मय हमराह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में गस्त करते हुये 60 फिटा रोड बर्फानी मन्दिर के पास पहुंचे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि पीपा पुल के पास कुछ लोग घटना करने की फिराक में देशी बम लिये खड़े है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास करके हमराही अधिकारी/कर्मचारीगण पीपा पुल के पास पहुँचे हम पुलिस वालों को अचानक आते हुये देखकर तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास किये। हम पुलिस वाले हिकमत अमली से घेरघार कर तीनों व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो सभी ने एक स्वर में बताया कि साहब हम लोगों के पास सुतली बम है, पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे। पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी नाम पता पूछते हुये उनकी जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम हर्षित दीक्षित पुत्र मनोज कुमार दीक्षित बताया जिसकी पहनी पैट की दहिनी जेब से 01 अदद जिन्दा देशी सुतली बम बरामद हुआ। लंगड़ा कर चलने के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने बताया कि दो दिन पूर्व मेरा एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मुझे चोट आई थी। दूसरे ने अपना नाम शुभम सोनी पुत्र प्रेम कुमार सोनी बताया। जिसके पहने हुए कुर्ते की दोनों जेब से 01-01 अदद जिन्दा देशी जिन्दा सुतली बम बरामद हुआ तथा तीसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रेहान पुत्र मुंशी घोषी बताया जिसकी पहनी पैट की दाहिनी जेब से 01 अदद जिन्दा देशी सुतली बम बरामद हुआ। बरामद देशी बम रखने के सम्बन्ध में वैध कागजात मांगे गये तो दिखाने से कासिर रहे तथा अपनी गलती की माफी मांगने लगे। देशी सुतली बम के बारे में पूछने पर बताये की जब तक इसको किसी ठोस चीज पर पटका नही जायेगा तब तक यह दगेगा नही। अभि०गण को जुर्म धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से अवगत कराते हुए बाजफ्ता बाकायदा समय करीब 10.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद अवैध सुतली बम के सम्बन्ध में फोरेन्सिक टीम को सूचना आवश्यक कार्यवाही हेतु दी गयी है। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभि०गण उपरोक्त को जेल भेजा जा रहा है। जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद सेजानकारी की जा रही है।

अभियुक्त का नाम पता-

1. हर्षित दीक्षित पुत्र मनोज कुमार दीक्षित नि० पुराना तोपखाना बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।

2. शुभम सोनी पुत्र प्रेम कुमार सोनी नि० विष्णु विहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियांव लखनऊ।

पंजीकृत अभियोग -

3. रेहान पुत्र मुंशी घोषी नि० अम्बेडकर पार्क के पास यासीनगंज बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ

1. मु0अ0सं0 187/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि०, थाना मडियांव लखनऊ।

बरामदगी का विवरण -

> 04 अदद संदिग्ध जिन्दा सुतली बम ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -

1. उ0नि0 अमित कुमार साहू, थाना मड़ियांव, जनपद लखनऊ। 2. उ0नि0 नीरज यादव, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ।

3. हे0का0 रामनारायन वर्मा, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ।

4. हे0का0 अशफाक अहमद, थाना मडियांव, जनपद लखऊ।

5. का० ऋषि यादव, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ।

6. का0 सागर तोमर, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ।

7. का0 दीपक कुमार, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ

Post Top Ad