बक्सर : (मानवी मीडिया) किसी ने ठीक ही कहा है कि मेहनत करो सफलता झक मार कर कदम चूमेगी. बक्सर की रहने वाली किसान की बेटी रुचि कुमारी ने एमवी कॉलेज से आर्ट्स संकाय में 453 अंक प्राप्त कर पूरे जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. रूचि कुमारी बताती हैं कि उन्होंने इंटर की परीक्षा के लिए काफी कड़ी मेहनत की जो आज रिजल्ट के रूप में सामने आया है. पढ़ाई के दौरान कई तरह की मुसीबत भी सामने आई लेकिन मैंने काफी डट कर उसका सामना किया. आज परिणाम सबके सामने है.
रुचि ने बताया कि मेरा पूरा फोकस अपने लक्ष्य पर था. मन में यही दृढ़ संकल्प था कि पहले इंटर अच्छे नंबर से पास कर लूं. इसके लिए कॉलेज में होने वाली पढ़ाई के साथ-साथ ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेज भी करती थी. दिन भर में 9 से 10 घंटा पढ़ाई में ही निकल जाता था. रूचि ने बताया कि वो पढ़ने के साथ-साथ लिखने पर भी ज्यादा ध्यान देती थी. इन्होंने नवंबर में ही अपना सिलेबस पूरा कर लिया, उसके बाद जमकर सिर्फ रिवीजन किया.
आर्ट्स 2nd टॉपर रुचि का लक्ष्य अभी थमा नहीं है, उनका मानना है कि अभी सफर काफी लंबा है. रूचि आगे की पढ़ाई तो जारी रखेंगी ही साथ ही साथ उनका सपना अफसर बिटिया कहलाने का है. ये यूपीएससी का एग्जाम क्रैक कर ऑफिसर बन देश की सेवा करना चाहती हैं. रुचि के पापा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि आज मेरी बेटी ने मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उसकी मेहनत आज रंग लाई.
ये सुबह से लेकर शाम तक बढ़ती रहती थी. पढ़ाई के साथ-साथ अपनी मां के कामकाज में हाथ भी बटाती थी. आज रिजल्ट देखकर मेरा सीना गर्व से काफी ऊंचा हो गया है. रुचि की मां मीना देवी ने अपनी बेटी से गले लगा कर खूब प्यार किया और कहा की उसने अपने परिवार का नाम रोशन किया है.