लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ 2 पूर्व विधायकों ने पार्टी छोड़ी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 5, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ 2 पूर्व विधायकों ने पार्टी छोड़ी


गुजरात : (
मानवी मीडियालोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता लगातार पार्टी से किनारा कर रहे हैं. ताजा मामला गुजरात का है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरात में प्रवेश से पहले पार्टी के अर्जुन मोढवाडिया और 2 पूर्व विधायक अंबरीश डेर और मुलू भाई कंडोरिया भाजपा में शामिल हो गए. तीनों ने दोपहर 12 बजे गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय पर सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाॅइन कर ली इससे पहले अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी के राम मंदिर समारोह में शामिल नहीं होने के फैसले की जमकर आलोचना की. 

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री नारण राठवा अपने बेटे और समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जानकारी के अनुसार अर्जुन मोढवाडिया को पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है. बता दें कि अर्जुन गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और 2 बार विधायक रह चुके हैं इसी साल जनवरी में भी कांग्रेस के कई मौजूदा विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. इनमे सीजे चावड़ा और चिराग पटेल शामिल हैं. सीजे चावड़ा पूर्व सीएम शंकर सिंह बाघेला के करीबी है. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 17 सीटें जीती थीं. लेकिन 3 विधायकों के इस्तीफे के बाद अब राज्य में पार्टी के विधायकों की संख्या 14 रह गई है.

Post Top Ad