ओटोवा (मानवी मीडिया)– कनाडा से बड़ी खबर सामने आईआ रही है। खबर ये है कि कनाडा सरकार करीब 28 हजार लोगों को डिपोर्ट करने जा रही है। ये वो हैं जिन्होंने रिफ्यूसी केस लगाए थे लेकिन इनकी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं हुईं। कनाडा बार्डर सर्विसेज एजेंसी के नए आंकड़े बताते हैं कि कनाडा में विफल शरणार्थी दावेदारों के लिए 28145 लोगों के लिए वारंट जारी किए गए हैं। कंजरवेटिव एमपी ब्रैड रेडेकोप की तरफ से पेश किए गए आर्डर पेपर कमीशन के जवाब में बार्डर सर्विस ने देश में विफल शरण मांगने वालों के बारे में बताया। शरण मांगने वाले 8839 दावेदार जिन्होंने आवेदन किया है वो अभी लंबित हैं। 18 हजार से ज्यादा रद्द कर दिए गए हैं।
Post Top Ad
Friday, March 29, 2024
28 हजार लोगों को देश से बाहर निकालेगा कनाडा
ओटोवा (मानवी मीडिया)– कनाडा से बड़ी खबर सामने आईआ रही है। खबर ये है कि कनाडा सरकार करीब 28 हजार लोगों को डिपोर्ट करने जा रही है। ये वो हैं जिन्होंने रिफ्यूसी केस लगाए थे लेकिन इनकी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं हुईं। कनाडा बार्डर सर्विसेज एजेंसी के नए आंकड़े बताते हैं कि कनाडा में विफल शरणार्थी दावेदारों के लिए 28145 लोगों के लिए वारंट जारी किए गए हैं। कंजरवेटिव एमपी ब्रैड रेडेकोप की तरफ से पेश किए गए आर्डर पेपर कमीशन के जवाब में बार्डर सर्विस ने देश में विफल शरण मांगने वालों के बारे में बताया। शरण मांगने वाले 8839 दावेदार जिन्होंने आवेदन किया है वो अभी लंबित हैं। 18 हजार से ज्यादा रद्द कर दिए गए हैं।
Tags
# अंतरराष्ट्रीय
About Manvi media
अंतरराष्ट्रीय
Tags
अंतरराष्ट्रीय
Post Top Ad
Author Details
.