सिंगर ने 28 साल पहले लगाया था अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 18, 2024

सिंगर ने 28 साल पहले लगाया था अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप


बॉलीवुड : (मानवी मीडिया)
 80s का दौर ऐसा था जब कुछ नया करने की एक अलग ही जिद लोगों में थी. ये दौर 70s के गोल्डन एरा के बाद का दौर था. इस दौर में एल्बम कल्चर आया. पहले तो फिल्मों में ही गाने होते थे. लेकिन अब फिल्मों के अलग भी गाने बनने लगे और उनका अलग ही क्रेज दिखने लगा. इसी शुरुआती दौर में अलीशा चिनॉय भी आईं और आते ही छा गईं. उन्हें 80s के दौर में क्वीन ऑफ इंडियन पॉप की उपाधि मिली थी. अलीशा का गाना मेड इन इंडिया आज भी चर्चा में है. वैसे आज तो इसी नाम से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की सक्सेसफुल योजना भी है जिसके जरिए वे देश के नागरिकों को स्टार्टअप्स के लिए प्रेरित करते रहते हैं.

अलीशा जिनॉय का जन्म 18 मार्च, 1965 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. 80s के दौर में अलीशा का बॉलीवुड करियर शुरू हो चुका था. अलीशा पॉप गाती थीं और उनकी आवाज भी यूनिक थी. उसी दौर में अपने यूनिक पॉप अंदाज से बप्पी लहिड़ी खुद को इस्टेबलिश कर चुके थे. उन्होंने ही अलीशा को बॉलीवुड से रूबरू कराया और ब्रेक दिया. दोनों ने साथ में कई सारे गाने गाए अलीशा ने अपने करियर में कई सारे पॉपुलर एल्बम्स दिए. इसमें कामसूत्र, आह अलीशा, बेबी डॉल, बॉम्बे गर्ल और मेड इन इंडिया शामिल है. इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने डांस डांस, मिस्टर इंडिया, त्रिदेव, विजयपथ, नो एंट्री, मर्डर, नमस्ते लंदन, कम्बख्त इश्क और क्रिश 3 जैसी फिल्मों में गाने गाए.

Post Top Ad