लखनऊ : (मानवी मीडिया) नाका हिंडोला निवासी युवक साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस कर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गया। 20 हजार की मांग पूरी नहीं होने पर युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और साथी ने साइबर इंस्पेक्टर बता पीड़ित से 93 हजार रुपये वसूल लिये थाना अंतर्गत दुगांवा निवासी विजय रस्ताेगी ने बताया फेसबुक मित्र नेहा शर्मा नामक युवती से व्हाटसअप पर बात करते थे।
आर्थिक तंगी बता कर उसने कई बार अपने नंबर पर रिचार्ज कराया और नये मोबाइल की डिमांड की। इनकार किया तो युवती वीडियो काल से बातें करने लगी। फिर 20 हजार की मांग कर अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी दे ब्लैकमेल करने लगी। 8 फरवरी को एक युवक ने दिल्ली साइबर क्राइम इंस्पेक्टर गौरव मल्होत्रा बनकर अश्लील वीडियो डिलीट कराने के नाम पर साथी के संग मिलकर 93 हजार रुपये ठग लिये। पीड़ित की तहरीर पर नाका थाने में नेहा समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।