मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर अब चुकाना होगा 18% ज्‍यादा टोल शुल्‍क - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 31, 2024

मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर अब चुकाना होगा 18% ज्‍यादा टोल शुल्‍क


नई दिल्ली : (मानवी मीडियामुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक अप्रैल से आम लोगों को 18 फीसदी अधिक टोल शुल्‍क चुकाना होगा. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम  ने टोल शुल्‍क में बढ़ोतरी की घोषणा की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, टोल दरों में यह बढ़ोतरी एकतरफा यात्रा तक सीमित है. नई दरों के लागू होने के बाद सोमवार से कारों और जीपों के लिए मौजूदा 85 रुपये की जगह 100 रुपये चुकाने होंगे. वहीं मिनीबस, टेम्पो और इसी तरह के वाहनों को 160 रुपये चुकाने होंगे. पहले इन वाहनों को 130 रुपये चुकाने होते थे  अब तक डबल एक्‍सल ट्रक को एक तरु की यात्रा पर फिलहाल 175 रुपये चुकाने होते हैं. हालांकि उन्‍हें इसके लिए कल से 210 रुपये चुकाने होंगे पुरानी दरें अप्रैल 2021 में लागू की गईं थीं. नई दरें तीन साल के लिए 1 अप्रैल से 31 मार्च, 2027 तक प्रभावी रहेंगी. 

Post Top Ad