बीजेपी के 111 उम्मीदवारों की लिस्ट में जमकर चली कैंची - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 25, 2024

बीजेपी के 111 उम्मीदवारों की लिस्ट में जमकर चली कैंची


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया
बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में पीलीभीत से वरुण गांधी और गाजियाबाद से वीके सिंह सहित 23 सांसदों के टिकट काटे। पश्चिम बंगाल से दो सांसदों के टिकट बदले। अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से और अरुण गोविल को मेरठ से उम्मीदवार बनाया है। वरुण गांधी का टिकट कटा लेकिन उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से उम्मीदवार बनाया है। पांचवीं लिस्ट में ओडिशा की संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पुरी से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का भी नाम है। 

इस लिस्ट में 111 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया यूपी से 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सहारनपुर से राघव लखनपाल को, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह को, मेरठ से मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल की जगह टीवी एक्टर अरुण गोविल को, गाजियाबाद से मौजूदा सांसद वी के सिंह की जगह अतुल गर्ग को, अलीगढ़ से मौजूदा सांसद सतीश गौतम, हाथरस से मौजूदा सांसद की जगह अनूप बाल्मीकि, बदांयू से मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्या की जगह दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को, सुल्तानपुर से मौजूदा सांसद मेनका गांधी, कानपुर से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी की जगह रमेश अवस्थी, बाराबंकी से मौजूदा सांसद उपेंद्र रावत की जगह राजारानी रावत, बहराइच से मौजूदा सांसद अक्षयबार लाल की जगह अरविंद गौड़ को टिकट दिया है 



Post Top Ad