कानपुर : (मानवी मीडिया) शहर में थाना नवाबगंज अंतर्गत चौकी गंगा बैराज के बोट क्लब के पास बजरंग दल ने पुलिस की सहायता से उन्नाव की तरफ जा रहीं दो बसों को रोका, जिनमें पुरुषों और महिलाओं को भरकर धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों बसों में 100 से भी ज्यादा लोग सवार थे कानपुर में एक बार फिर धर्मांतरण कराने वाले बड़े सिंडीकेट का खुलासा हुआ है। नवाबगंज से दो बसों में 100 से ज्यादा लोगों को धर्मांतरण के लिए उन्नाव की चर्च में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों बसों को पकड़ लिया है।
धर्मांतरण कराने वाले दो शातिरों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। यह गैंग गरीब और दलित बस्तियों के लोगों को रुपये देकर धर्मांतरण करा रहा था। पुलिस ने बस में सवार व्यक्ति की तहरीर के आधार पर धर्मांतरण की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने पूरे सिंडीकेट का खुलासा करने के लिए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि बजरंग दल से शनिवार देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि नवाबगंज से उन्नाव की ओर जा रही दो बसों से 100 से ज्यादा लोगों को भरकर चर्च में धर्मांतरण कराने के लिए ले जाया जा रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही गंगा बैराज पर बेरीकेडिंग लगाकर फौरन ही चेकिंग शुरू कर दी गई। दोनों बसों को देखते ही पुलिस अलर्ट हो गई और बसों को रोक लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि कानपुर के नवाबगंज, अर्मापुर, कोहना समेत कई अन्य जगह के लोगों को उन्नाव की एक चर्च में धर्मांतरण के लिए ले जाया जा रहा है। देर रात उन्नाव की चर्च में बड़े धर्मांतरण का आयोजन किया गया है।