लखनऊ (मानवी मीडिया)थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार फरार चल रहे 04 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाहीः-
आज दिनांक-24.03.2024 को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार फरार चल रहे 04 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरणः-
मा० न्यायालय द्वारा जारी केस नं- 1194/09 अ0स0 27/09 धारा 379/411 भादवि थाना गाजीपुर लखनऊ से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त चन्द्रिका प्रसाद पुत्र कल्लू निवासी ईस्माइलगंज लखनऊ उम्र 36 वर्ष को उसके घरसे उप निरीक्षक मुन्ना कुमार सिंहमय पुलिस टीम द्वारा समय करीब 08.30बजे दिनांक 24.03.2024 को व एनबीडब्लू केस नं-74905/21 अ0स0 677/20 धारा 498ए/341/323/504/506 भादवि थाना गाजीपुर लखनऊ से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मेराज अली पुत्र एजाज अली उम्र 40 वर्ष 2. एजाज अली पुत्र स्व० बदले अली उम्र 58 वर्ष निवासीगण ए925/9 नियर मीना मार्केट इन्दिरानगर लखनऊ को आजाद मार्केट मेराज फोटो स्टूडियो के पास से उ0नि0 मनोज कुमार मय पुलिस टीम द्वारा समय करीब 10.45 बजे दिनांक 24.03.2024 व एनबीडब्लू परिवाद सं0 8224/21व परिवाद स0 8235/21 धारा 138 एनआईएक्ट थाना विकास नगर लखनऊ से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तपवन भारती पुत्र ओम प्रकाश सिन्हा निवासी 69/4 नियर भोलानाथ शुक्ला टेम्पल संजयगाँधीपुरम थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 50वर्ष को उसके घर के बाहर से उ0नि0 नितिन कुमार मय पुलिस टीम द्वारा समय करीब 11.30 बजे दिनांक 24.03.2024 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वारण्टी अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैरजमानतीय वारन्ट से अवगत कराया गया तथा अभियुक्तगणके परिजन को सूचित करते हुए आवश्यक विधिक
कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका:-
माननीय न्यायालय के द्वारा उक्त के विरूद्ध NBW जारी किया गया।
अभियुक्त का विवरण / नाम पता व्यवसायः-
1. चन्द्रिका प्रसाद पुत्र कल्लू निवासी ईस्माइलगंज लखनऊ उम्र 36 वर्ष, व्यवसाय-मजदूरी।
2. मेराज अली पुत्र एजाज अली निवासी ए925/9 नियर मीना मार्केट इन्दिरानगर लखनऊउम्र 40 वर्ष व्यवसाय- फोटो ग्राफी का कार्य।
3. एजाज अली पुत्र स्व० बदले अली निवासी ए925/9 नियर मीना मार्केट इन्दिरानगर लखनऊ उम्र 58 वर्ष व्यवसाय-
फोटो ग्राफी का कार्य।
4. पवन भारती पुत्र ओम प्रकाश सिन्हा निवासी 69/4 नियर भोलानाथ शुक्ला टेम्पल संजयगाँधीपुरम थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 50 वर्ष व्यवसाय- मजदूरी
अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त चन्द्रिका प्रसाद
1. मु0अ0स0 227/21 धारा 188,269 भादवि, थाना विभूतिखण्ड लखनऊ।
बरामदगी का विवरणः-
1. निल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.30नि0 मुन्ना कुमार सिंह, थाना गाजीपुर, लखनऊ। (वारण्टी चन्द्रिका प्रसाद)
2. हे0का0 वीरेन्द्र प्रताप, थाना गाजीपुर, लखनऊ। (वारण्टी चन्द्रिका प्रसाद)
3. का0 7625 अरूणकुमार, थाना गाजीपुर, लखनऊ। (वारण्टी चन्द्रिका प्रसाद)
4. उप निरीक्षक मनोज कुमार, थाना गाजीपुर, लखनऊ। (वारण्टी मेराज अली व एजाज अली)
5. का0 सनी कुमार, थाना गाजीपुर, लखनऊ। (वारण्टी मेराज अली व एजाज अली)
6. का0 मनोज कुमार, थाना गाजीपुर, लखनऊ। (वारण्टी मेराज अली व एजाज अली)
7.30नि0 नितिन कुमार, थाना गाजीपुर, लखनऊ। (वारण्टी पवन भारती)
8. का0 2938 अनिल कुमार, थाना गाजीपुर, लखनऊ। (वारण्टी पवन भारती)