लखनऊ (मानवी मीडिया)नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एम0डी0एम0ए0 ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाला संगठित गिरोह का सरगना दो सहयोगियों व एम0डी0एम0ए0 व चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 40 लाख) सहित गिरफ्तार।
दिनांक 15-02-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एम0डी0एम0ए0 ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह के सरगना को उसके अन्य दो सहयोगियों व एम0डी0एम0ए0 व चरस सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी जब वह मौके पर ही ड्रग व चरस की डील करने वाले थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1- एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा पुत्र अब्दुल सुभान खान निवासी-डी 59, सर्वोदय नगर छोटी मस्जिद के पास, इंदिरानगर, लखनऊ।
2- दीपक कुमार गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी-1/5 विकास खंड, गोमती नगर लखनऊ व हाल पता-एमिटी यूनिवर्सिटी गेट न-3, ग्राम हासेमऊ लौलइ चिनहट लखनऊ।
3- करन मेहता पुत्र दिनेश कुमार मेहता नि०-569 क/13 स्नेह नगर, आलमबाग लखनऊ।
बरामदगीः-
1- 66 ग्राम एम0डी0एम0ए0 ड्रग व 500 ग्राम चरस। (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रूपये।
2- 01 अदद स्विफ्ट कार -यू0पी0 32 एलडी 2616
3- 04 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः
दयाल पैराडाइज चौराहे से शंकर चौराहे के तरफ, लगभग 200 मीटर आगे जाने पर मुख्य मार्ग के किनारे। दिनांक 15.02.2024, समय 17ः20 बजे
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से संगठित तौर पर नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एम0डी0एम0ए0 ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह के सदस्यों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ के पर्यवेक्षण मे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान नि0 राघवेंद्र सिंह, उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी, उ0नि0 प्रदीप सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज पाण्डेय, मु0आ0 रामनिवास शुक्ला, मु0आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी बृजेश बहादुर सिंह, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव, वाहन सरकारी यूपी 32 ईजी 0379 चालक चंद्रभान वर्मा की एक टीम लखनऊ मे मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एम0डी0एम0ए0 ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह के सरगना एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा उपरोक्त अपने साथी करन मेहता व दीपक गुप्ता उपरोक्त के साथ दयाल पैराडाइज चौराहे पर अपनी स्विफ्ट कार न0-यू0पी0 32 एलडी 2616 से एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करने आने वाला है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर उपरोक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा को उसके सहयोगियों करन मेहता व दीपक गुप्ता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयीं।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया की बरामद शुदा एम0डी0एम0ए0 ड्रग व चरस दिल्ली से तस्करी कर लायी गयी है। और इसे दीपक गुप्ता व अन्य फरार अभियुक्तों के माध्यम से बड़े-बड़े रिहायशी होटलो, पबों व बारो में डिलीवर किया जाना था।
एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा उपरोक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी व अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त रहा है व जेल जा चूका है, जिसका ज्ञात आपराधिक इतिहास निम्नवत् हैः-
1- मु0अ0स0 310/2017 धारा-147, 323, 427, 504, 506 भ0द0वि0, थाना-चिनहट कमिश्नरेट लखनऊ।
2- मु0अ0स0 389/2021 धारा-3/4/5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना-चिनहट, कमिश्नरेट लखनऊ
3- मु0अ0स0 390/2021 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना-चिनहट, कमिश्नरेट लखनऊ
4- मु0अ0स0 951/2016 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ
5- मु0अ0स0 949/2016 धारा-323/452/506 भ0द0वि0 थाना-गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ
6- मु0अ0स0 1098/2016 धारा-316/352/506 भ0द0वि0 थाना-गोमतीनगर, कमिश्नरेट लखनऊ
गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना-गोमती नगर जनपद लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।