UPSTF ने नकली मार्कशीट पर शिक्षक की नौकरी करने वाले को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 5, 2024

UPSTF ने नकली मार्कशीट पर शिक्षक की नौकरी करने वाले को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) कूटरचित दस्तावेज (अंकपत्र) के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर वर्ष-2003 से नौकरी करने वाला जनपद देवरिया से गिरफ्तार।

दिनॉंक 05-02-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को फर्जी/कूटरचित दस्तावेज के आधार पर षिक्षक की नौकरी प्राप्त कर वर्ष-2003 से नौकरी करने वाले व्यक्ति को जनपद देवरिया से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 दुखन्ती प्रसाद, निवासी-रारवडी पोस्ट-मरहॅवा, थाना-खुखुन्दू, जनपद-देवरिया। 

बरामदगीः-

01- नगद 120/- रूपये

02- 01 अदद मोबाइल।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः-

दिनांक 05-02-2024 को समय लगभग 14.45 बजे कम्पोजिट विद्यालय वीरपुर मिश्र विकासखण्ड भलुअनी थाना- खुखुन्दू, जनपद देवरिया। 

विगत कुछ समय से बेसिक षिक्षा विभाग, उ0प्र0 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति पाकर अध्यापक की नौकरी करने वालों के सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 को सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

निरीक्षक सत्य प्रकाष सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 यषवंत सिंह, मु0आ0 आषुतोष तिवारी की टीम द्वारा बेसिक षिक्षा अधिकारी देवरिया कार्यालय से सम्बन्धित षिक्षकां के बारे में जानकारी हेतु सर्म्पक कर अभिलेख प्राप्त किया गया। जिसके अवलोकन से यह ज्ञात हुआ कि कम्पोजिट विद्यालय वीरपुर मिश्र विकास खण्ड भलुअनी, थाना-खुखुन्दू में धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 दुखन्ती प्रसाद निवासी-रारवडी पोस्ट-मरहॅवा थाना-खुखुन्दू, जनपद-देवरिया द्वारा कूटरचित दस्तावेज/अंकपत्र के आधार पर अध्यापक की नौकरी कर रहा है। इस जॉच के आधार पर एसटीएफ टीम द्वारा आज दिनांक 05-02-2024 को कम्पोजिट विद्यालय वीरपुर मिश्र से धर्मेन्द्र कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। 

 गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 दुखन्ती प्रसाद, निवासी-रारवडी, पोस्ट-मरहॅवा थाना-खुखुन्दू, जनपद-देवरिया वह सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी की शास्त्री परीक्षा का अंक पत्र व प्रमाण-पत्र कूटरचना कर फर्जी तरीके से बनाया था जिस पर अपने हिसाब से अनुक्रमाक 18366 अंकित कर दिया था। साथ ही इण्टरमीडिएट (उत्तर-मध्यमा) का अंक पत्र व प्रमाण-पत्र भी इसी तरह कूटरचित करके बनाया था। जिसके आधार पर वर्ष-2003 से षिक्षक की नौकरी कर रहा था। 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खुखुन्दु, जनपद देवरिया में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad