लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध एथाइल एल्कोहल, डीजल व केमिकल पदार्थों की चोरी कर बाजारों में सप्लाई करने वाले गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार, 14 ड्रम एथाइल एल्कोहल (लगभग 2800 लीटर) व लगभग 14,300 लीटर डीजल बरामद।
दिनांक: 22-02-2024 को एस०टी०एफ उ०प्र० को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध एथाइल एल्कोहल पदार्थ व डीजल की तस्करी करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को लगभग 2800 लीटर एथाइल एल्कोहल व 14,300 लीटर डीजल (टैंकर व ड्रम में भरा हुआ) के साथ कानपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- शनि उर्फ कमल जीत सिंह, निवासी गुमटी न०-5, थाना फजलगंज, कानपुर नगर।
2- विजय पाल पुत्र मथुरा प्रसाद, निवासी रतनपुर कालौनी पनकी, थाना पनकी, कानपुर।
3- मूलचन्द्र सैनी पुत्र छुन्नी सैनी निवासी 243 कल्यानपुर कला, थाना कल्यानपुर, कानपुर नगर।
4- साहब शरन पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्वालटोली थाना ग्वालटोली कानपुर नगर।
5- सोहराब पुत्र मुस्तकीम कुरैसी निवासी बरवा रसूलपुर थाना बरौर जनपद कानपुर देहात।
बरामदगी-
01 अदद टैंकर में डीजल भरा हुआ (लगभग 12 हजार लीटर) नं० यू०पी० 78 एफटी 8389
1-
2-
12 ड्रम डीजल लगभग 2300 लीटर।
3- 14 ड्रम लगभग 2800 लीटर एथाइल एल्कोहल (कीमत लगभग 04 लाख रूपये)
4- 01 अदद छोटा हाथी सुपर कैरी न० यू०पी० 77 ए०न0 4533
5- 10 ड्रम खाली ।
6- नगद रू0 8,100/-
7- 05 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः- थाना क्षेत्र सचेन्डी किसान नगर नहर पार, फ्लाई ओवर की
सर्विस रोड, अन्डर पास से पार दहिनी साइट समय 18:00 बजे।
एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में डीजल व एल्कोहल व कैमिकल आदि को टैंकर चालको की मिली भगत से चोरी से निकाल कर बाजारों में सप्लाई करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ०प्र० लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई कानपुर द्वारा निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह उ०नि० राहुल परमार द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।
दिनांक 22-02-2024 को अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध तरीके से डीजल, एल्कोहल व कैमिकल की टेंकरो से चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यो द्वारा किसान नगर थाना क्षेत्र सचेन्डी में हाईवे के पास, हाईवे से गुजरने वाले टेंकरो के चालको को प्रलोभन देकर टैंकरो में लोड डीजल, एल्कोहल व कैमिकल आदि चोरी से निकाल कर बाजारों में उसकी सप्लाई करते है। इस सूचना पर उ०नि० राहुल परमार के नेतृवत्व में मु०अ० अरविन्द सिंह, मु०आ० अशोक राजपूत, मु०आ० देवेश द्विवेदी, आरक्षी सत्यम यादव व चालक धर्मेन्द्र कुमार की टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को साथ लेकर थाना क्षेत्र सचेन्डी के किसान नगर नहर पार फ्लाई ओवर की सर्विस रोड, अन्डर पास से पास से स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबन्दी कर 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो डीजल, एल्कोहल व कैमिकल आदि को टैंकर चालको की मिली भगत से चोरी से निकाल कर बाजारों में सप्लाई करता है। इस गिरोह का सरगना लकी सोनकर है। लकी सोनकर हाइवे के किनारे एक गोदाम खोल रखा है। गिरोह के सदस्य इन्डियन ऑयल व डिस्ट्रेलरी से निकलने वाले टैंकर चालको को प्रलोभन देकर उनके टैंकरों से तेल, कैमिकल व एल्कोहल चोरी करते हैं। चोरी किये हुए डीजल को आस पास के क्षेत्रों की डीलज की दुकानों में सप्लाई करते है तथा कैमिकल को पेन्ट बनाने वाली कम्पनी एवं फर्मेसी आदि को सप्लाई करते है एवं एथाइल एल्कोहल को ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बनाने वाले लोगों को सप्लाई करते है।
इस अवैध कारोबार के सभी लेन-देन नगद के रूप में होता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सचेन्डी कमिश्नरेट कानपुर में मु0अ0सं0 61/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधि० एवं 41/411 भादवि पर पंजीकृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।