UPSTF ने 10 अवैध पिस्टलोें के साथ एक को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 15, 2024

UPSTF ने 10 अवैध पिस्टलोें के साथ एक को किया गिरफ्तार


लखनऊ ( मानवी मीडिया)अर्न्तजनपदीय स्तर पर अवैध शस्त्रांे की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य, 10 अवैध पिस्टलोें के साथ गिरफ्तार 

 दिनांक 14.02.2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अर्न्तजनपदीय स्तर पर अवैध शस्त्रों (पिस्टल) की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को 10 अवैध पिस्टलोें के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

  विनय त्यागी पुत्र योगेन्द्र त्यागी, नि0 अम्बेटा शेख, थाना देवबन्द, जनपद सहारनपुर  

बरामदगीः

1. 10 अदद पिस्टल .32 बोर

2. 12 अद्द मैगजीन 32 बोर

3. 02 अद्द एटीएम कार्ड

4. 01 अद्द मोबाईल

5. 120/- नगद 

गिरफ्तारी का स्थान व समयः

     स्थानः-मवाना बस स्टैड स्थित पैट्रोल पम्प के बायीं तरफ जाने वाली सडक के पास, थानाक्षेत्र सिविल  लाइन  जनपद  मेरठ। दिनांक 14.02.2024, समय-21.45 बजें 

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को विगत काफी दिनों से पष्चिमी उत्तर प्रदेष के जनपदों में अवैध षस्त्रो की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देेशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विनय त्यागी पुत्र योगेन्द्र त्यागी नि0 अम्बेटा शेख थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर मवाना बस स्टैड स्थित पैट्रोल पम्प में अपने साथी रक्षित त्यागी को अवैध शस्त्र (पिस्टल) देने वाला है इस सूचना पर विष्वास कर, निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 अरूण कुमार निगम, हैड कान्स0 जोशी राणा, हैड कान्स0 विकास धामा एवं उ0नि0 संजय कुमार, उपनिरीक्षक दुर्गेश डबास, हैड कान्स0 विकास बैसला, हैड कान्स0 जयवर्धन की टीम मवाना बस स्टैड के पास पहुॅची तो मुखबिर द्वारा बताया कि पैट्रोल पम्प के बायीं तरफ जो सडक है, जिस पर बैट्री की दुकाने हैं, जो सामने दो व्यक्ति खडे है, यही वह व्यक्ति है, जो अवैध शस्त्रों की तस्करी करता है इस पर एसटीएफ की टीम उनकी तरफ बढी तो वह दोनों व्यक्ति भागने लगे, जिसमें से 01 व्यक्ति को वही पकड लिया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तथा पकडे गये व्यक्ति के हाथ में पकडे हुये पिठठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 अवैध पिस्टल 32 बोर की बरामद हुई । 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछतांछ पर बातया गया कि उसका नाम विनय त्यागी पुत्र योगेन्द्र त्यागी नि0 अम्बेटा शेख थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर का रहने वाला है तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी नि0 ग्राम पावटी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर बताया । अवैध पिस्टलांे के बारे में विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रक्षित त्यागी का रूहाना जनपद मुजफ्फरनगर स्थित टोल का ठेका था वह भी इसी टोल पर कार्य करता था, यही से उसकी मुलाकात रक्षित त्यागी से हुई । इसके बाद वह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल पर काम करने लगा । रक्षित त्यागी जब भी अपनी मॉं मीनू त्यागी से जिला कारागार अम्बेडकरनगर में मिलने जाता तो उसकी गाडी वह रक्षित त्यागी की गाडी टोल फ्री करा देता था । कुछ समय बाद इसकी नौकरी छूट गई और वह घर आ गया । रक्षित त्यागी ने उसेे देहरादून मुलाकात करने बुलाया तथा कहा कि उसके दादा-दादी गॉव में रहते है यदि वह उनकी देखभाल करेगा तो वह उसे पैसे देता रहेगा । इसके बाद कभी-कभी रक्षित त्यागी उससे अपनी मॉ मीनू त्यागी को कुछ सामान जेल में भी पहुॅचाने के लिये भेज देता था । कुछ दिनों बाद रक्षित त्यागी ने उसे 02 एटीएम कार्ड देकर इन्दौर म0प्र0 से अवैध शस्त्र लाने भेजा। इन एटीएम कार्डो से पैसे निकालकर उसे इन्दौर वाली पार्टी को देने को कहा था । वह जब देहात इलाकें में पहुॅच जाता तो 02 व्यक्ति उसके पास आते और उसे अवैध पिस्टल देकर पैसे लेकर चले जाते, वह अवैध पिस्टलों को अपने बैग में रखकर वापस लाकर रक्षित त्यागी को दे देता था । इससे पूर्व भी यह 02 बार इन्दौर म0प्र0 से अवैध पिस्टल ला चुका है । रक्षित त्यागी ही इसकी दिल्ली से इन्दौर आने-जाने की ट्रैन की टिकट बुक करता था तथा एक बार के उसे 15 हजार रूपये देता था । आज भी यह रक्षित त्यागी के कहने पर इन्दौर म0प्र0 से यह 10 पिस्टल लेकर आया था । यह 10 पिस्टल रक्षित त्यागी को मेरठ में ही किसी को देनी थी । यह और रक्षित त्यागी उसी व्यक्ति के यहां पर आने का इंतजार कर रहे थे कि इसे पकड लिया ।

 रक्षित त्यागी कुख्यात अपराधी विक्की त्यागी का बेटा है तथा इसकी मॉं मीनू त्यागी वर्तमान में जिला कारागार अम्बेडकरनगर में निरूद्ध है। विक्की त्यागी गैंग को रक्षित त्यागी ही संचालित कर रहा है। गिरफतार अभियुक्त ने यह भी बताया कि रक्षित त्यागी इन्दौर (म0प्र0) से पिस्टल मंगवाकर मुजफ्फरनगर, मेरठ, दिल्ली एवं उत्तराखण्ड में इनकी सप्लाई करता है। गिरफतार अभियुक्त विनय त्यागी के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। रक्षित त्यागी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।  

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 53/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराकर, दाखिल किया गया है। आवष्यक वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad