नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मिमी ने यह इस्तीफा पार्टी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी को सौंपा है. मिमी ने कहा कि वह टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से खुश नहीं हैं. बता दें कि मिमी जादवपुर सीट से सांसद हैं. बता दें कि मिमी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम है. हालांकि उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को नहीं सौंपा है इसलिए इसे औपचारिक इस्तीफा नहीं माना जाएगा. बता दें कि मिमी ने 2012 में फिल्म चैंपियन से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बंगाल में 25 ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
जानकारी के अनुसार मिमी गुरुवार को विधानसभा पहुंचीं और सीएम ममता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम ममता से कहा कि वह इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा ममता बनर्जी को सौंप दिया हैं. उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नहीं रहना चाहती हैं. वह समझ गई हैं कि राजनीति उनके लिए नहीं है. वह कभी भी राजनीति नहीं करना चाहती थी. मिमी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि वह मानसिक पीड़ो से जूझ रही हैं. मिमी ने दावा किया कि उन्हें कभी मंच पर, कभी फोन पर, कभी अन्य तरीकों से बार-बार अपमानित होना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी मानसिक पीड़ा थी कि वह आमने-सामने बैठ कर बात नहीं कर सकती थी.