लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (sgpgi) के एपेक्स ट्रामा सेंटर में 128 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को संस्थान के निदेशक पद्मश्री डॉक्टर आरके धीमन ने किया एपेक्स ट्रामा सेंटर में लगाई गई इस सिटी स्कैन मशीन को अब तक की सबसे अत्याधुनिक मशीन बताया जा रहा है, इससे ट्रामा सेंटर में आए दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की सीटी स्कैन से संबंधित हर तरीके की जांच हो सकेगी। खास बात यह है कि ट्रामा के मरीजों को शुरुआती 24 घंटे तक जांच समेत पूरा इलाज मुफ्त मिल रहा है। इसी के तहत सीटी स्कैन की जांच भी मुफ्त होगी।
इसके अलावा ट्रामा सेंटर में लगी सीटी स्कैन मशीन का लाभ एसजीपीजीआई के मुख्य परिसर में इलाज के लिए आए मरीजों को भी मिल सकेगा। हालांकि मुख्य परिसर में इलाज के लिए आए मरीजों को मुफ्त जांच की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं इस मशीन के लग जाने से मुख्य परिसर में स्थित रेडियो डायग्नोसिस विभाग पर मरीज का दबाव भी काम होगा एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक पद्मश्री प्रो. आरके. धीमन ने बताया कि इस नई सीटी मशीन से गुणवत्तापूर्ण जांच होगी जिससे मरीजों का इलाज और बेहतर होगा।
उन्होंने कहा, "हम इस अत्याधुनिक सीटी मशीन को अपने केंद्र में शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि यह हमारी क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है। यह तकनीक हमारी चिकित्सकीय टीम को तेजी से एवं अधिक सटीक इलाज प्रदान करने में सक्षम बनाएगी, जिससे की अंततः रोगी के परिणामों में सुधार होगा अस्पताल प्रशासन विभाग के एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया है कि गुणवत्ता के मामले में इस सीटी स्कैन मशीन का कोई जोड़ नहीं है।
एसजीपीजीआई में लगी मशीनों में यह सबसे उत्कृष्ट है साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि एसजीपीजीआई में इलाज के लिए आए हुए अन्य मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर उनकी जांच एपेक्स ट्रामा सेंटर में भी हो सकेगी।