गोवा : (मानवी मीडिया) पीएम नरेंद्र मोदी आज 6 फरवरी गोवा के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने ऑयल एंड नेचुरल गैस काॅपोर्रेशन के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर के उद्घाटन से समुद्री रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. तथा हर साल 10 से 15 हजार लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही पीएम गोवा में एनर्जी वीक का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम विश्व की लीडिंग तेल-गैस कंपनियों के साथ चर्चा करेंगे.
सर्वाइवल सेंटर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि भारत ऊर्जा सप्ताह का यह आयोजन गोवा में हो रहा है जो हमेशा ऊर्जा से भरा रहता है. गोवा अपने आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है. दुनिया भर से यहां आने वाले पर्यटक यहां की खूबसूरती और संस्कृति से प्रभावित होते हैं. गोवा एक ऐसा राज्य है जो विकास के नए प्रतिमान छू रहा है, इसलिए आज जब हम पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और टिकाऊ भविष्य के बारे में बात करने के लिए एक साथ आए हैं, तो गोवा इसके लिए एक आदर्श स्थान है. इस समिट में आने वाले सभी विदेशी मेहमान अपने साथ गोवा की जीवन भर की यादें लेकर जाएंगे.
मोदी ने कहा कि भारत ऊर्जा सप्ताह का यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण समय में हो रहा है. इस वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में भारत की जीडीपी दर एक बार फिर 7.5% बढ़ गई है. यह दर वैश्विक वृद्धि को लेकर लगाए गए अनुमान से कहीं अधिक है. भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और हाल ही में IMF ने भी भविष्यवाणी की है कि हम इसी गति से आगे बढ़ेंगे.