NCR की तर्ज पर होगा यूपी का विकास, सीएम योगी ने दिया निर्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 24, 2024

NCR की तर्ज पर होगा यूपी का विकास, सीएम योगी ने दिया निर्देश


लखनऊ : (मानवी मीडियानेशनल कैपिटल रीजन (NCR) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में विकास का खाका तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शनिवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद रामनगर (वाराणसी), मुरादाबाद, हापुड़, रायबरेली, बरेली और लखनऊ की महायोजना 2031 का प्रस्तुतिकरण दिया गया। सीएम योगी कई बार यूपी में स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाकर यहां विकास की गति को बढ़ाने की बात कह चुके हैं। शनिवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को इस कार्ययोजना को तैयार करने से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं सीएम योगी ने कहा कि महायोजना लागू करने में अब देर न हो, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद कर इसे यथाशीघ्र लागू करें। बहुत से गांव अब नगरीय महायोजना का हिस्सा बने हैं, यह ध्यान रखें कि इन गांवों को ग्रीन लैंड के रूप में घोषित न किया जाए। आबादी की भूमि ग्रीन लैंड नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर वाराणसी को केंद्र में रखते हुए सीमावर्ती जनपदों को जोड़कर एक रीजनल डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्तुत करें सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मुरादाबाद (गजरौला) के नए मास्टर प्लान में औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों को और विस्तार दें। यहां बहुत संभावनाएं हैं। इसका समुचित उपयोग किया जाना चाहिए। इससे आर्थिकी में सुधार होगा और रोजगार भी सृजित होगा। गजरौला में नवीन बस टर्मिनल और बाईपास मार्गों की आवश्यकता है। इसे महायोजना में शामिल करें। शुद्ध पेयजल के लिए पाइपलाइन और सीईटीपी की स्थापना भी की जाए।

Post Top Ad