दिल्ली : (मानवी मीडिया) विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस सर्व कराने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के घर पहुंची. सूत्रों की मानें तो मंत्री अपने आवास पर नहीं हैं. फिलहाल टीम उनके घर पर ही मौजूद है. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के नोटिस में तीन सवाल पूछे गए है. पहला जो आरोप लगाए गए हैं उसके सबूत दें. दूसरा 7 विधायकों के नाम बताइए. तीसरा जो सबूत हैं
वो दिल्ली पुलिस को सौंपे ताकि जांच की जा सके. इससे पहले कल शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंच नोटिस सर्व किया था बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि आप के 7 विधायकों को भाजपा की ओर से 25-25 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शराब घोटाले में बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाकर सरकार गिराने की साजिश रच रही है. इसके साथ ही केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक मजबूती से हमारे साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल हो जाएंगे.