उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) एटीएस ने विदेश मंत्रालय में तैनात एक कर्मचारी को ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सत्येंद्र सिवाल है। बता दें कि सत्येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात है। वह मूलरूप से यूपी के हापुड़ जिले का रहने वाला है। सत्येंद्र 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट IBSA के पद पर तैनात है आरोपी सत्येंद्र सिवाल एटीएस की पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके इलावा एटीएस ने उसके पास मौजूद दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व कुछ अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया है।
यूपी एटीएस के मुताबिक आईएसआई के हैंडलरों की तरफ से विदेश मंत्रालय में काम करने वाले कर्मचारियों को धन का लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं। जांच के दौरान मास्को स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत सतेंद्र सिवाल की गतिविधियों के बारे में पता चला एटीएस के मुताबितक सतेंद्र सिवाल को मेरठ स्थित एटीएस फील्ड यूनिट पर बुलाकर गहनता से पूछताछ की गई। सतेंद्र ने आईएसआई को जो सूचनाएं मुहैया कराई थीं, उसके बाबत सवाल किए गए जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद यूपी एटीएस ने सतेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।