लखनऊ : (मानवी मीडिया) मेट्रोमोनियल साइट्स के रिश्ते कितने घातक साबित हो रहे इसकी नजीर महिला पुलिस अफसर की कहनी पेश कर रही है। इसी साइट की मदद लेकर एक युवक ने फर्जी IRS अधिकारी बनकर महिला डिप्टी एसपी से शादी रचा ली। विवाह के बाद हकीकत सामने आई तो महिला अधिकारी ने उससे तलाक ले लिया।
बावजूद इसके जालसाज युवक खुद को उनका पति बताकर उनके नाम पर लोगों से धन उगाही करने में जुटा है। इससे परेशान होकर महिला अफसर ने गाजियाबाद में युवक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है यह महिला अफसर कोई और नहीं शामली जिले में तैनात तेज तर्रार डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर हैं।
उनके मुताबिक 2018 में नवादा के रहने वाले रोहित राज से उनकी शादी मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी। रोहित ने खुद को 2008 बैच का IRS अफसर बताया और रांची में बतौर डिप्टी कमिश्नर तैनाती बताई थी श्रेष्ठा का कहना है कि रोहित राज नाम के दूसरे अफसर रांची में तैनात थे,
उनके नाम का दूरुपयोग करके इसने रिश्ता किया था। शादी के बाद कुछ साल तक तो श्रेष्ठा ने समझौता करके उसके साथ जीवनयापन किया। लेकिन इसी बीच रोहित और उसके घरवाले उनसे मोटी रकम की डिमांड करते हुए प्रताड़ित करने लगे। हालात बहुत खराब होने पर तीन साल पहले श्रेष्ठा ने रोहित से तलाक ले लिया।