IIT BHU के हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटका छात्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 2, 2024

IIT BHU के हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटका छात्र


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया
IIT में पढ़ने वाले छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल में एक बार फिर से सुसाइड की खबर IIT BHU से सामने आई है। यहां लिम्बड़ी छात्रवास के कमरा नंबर- 187 में एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र का नाम उत्कर्ष राज था और वह सिर्फ 23 साल का था।

इतनी कम उम्र में जीवन से हताश हो जाना और सुसाइड जैसे रास्ते को अपनाना लोगों को सोच में डाल रहा है। छात्र के दोस्तों के मुताबिक उत्कर्ष डिप्रेशन से पीड़ित था और उसकी काउसलिंग चल रही थी उत्कर्ष राज IIT BHU में बी.आर्क (आर्किटेक्चर) के अंतिम वर्ष के छात्र था। उसके पिता जी राजेंद्र प्रसाद भी BHU में नौकरी करते हैं। 

वह BHU में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। आईआईटी बीएचयू ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। पुलिस ने कहा कि जब उत्कर्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह किसी के भी कॉल का जवाब नहीं दे रहा था। जब उसके दोस्त उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो उत्तकर्ष फांसी के फंदे पर झूलता मिला। 

जिसके बाद उसकी बॉडी को फंदे से उतारा गया और सर सुंदरलाल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Top Ad