दिल्ली : (मानवी मीडिया) पूर्व आईएएस अफसर हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित दो ठिकानों पर सीबीआई तलाश कर रही है. बता दें कि मामला एफसीआरए (FCRA) के कथित उलंघन का है. मामले में सीबीआई (CBI) ने सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर के घर और दफ्तर दोनों जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने आरंभिक जांच के दौरान मामले से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की है.बीते साल यानी 2023 में हर्ष मंदर चर्चा में उस वक्त चर्चा में आए थे, जब गृह मंत्रालय ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया था.
जानकारी के मुताबिक उनके ऊपर विदेश से चंदा लेने के मामले में एफसीआए कानून को उल्लंघन करने का आरोप है. बता दें कि इससे पहले 2021 में पूर्व आईएएस अफसर हर्ष मंदर के घर मनी लांड्रिंग के मामले में छापेमारी हुई थी पूर्व नौकरशाह हर्ष मंदर लेखक भी हैं. ये अब तक दो दर्जन से ऊपर (25) किताबें लिख चुके हैं. इसके अलावा ये इंडियन एक्सप्रेस कि लिए कॉलम भी लिखते हैं. हर्ष मंदर ने सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज की भी स्थापना की है. हर्ष मंदर 1980 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं.