(मानवी मीडिया) : बिग बॉस विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. एफएसएल की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. FSL की रिपोर्ट के मुताबिक, रेव पार्टी में सापों का जहर इस्तेमाल किया जाता था. बता दें कि नोएडा पुलिस ने पहले बरामद हुए सापों के जहर को एफएसएल भेजा था. इस मामले में अब जो रिपोर्ट आई है उसमें यह स्पष्ट तौर पर खुलासा हो गया है कि रेव पार्टी में जहरीले कोबरा और करैत जैसे सापों के जहर का इस्तेमाल किया जाता था. ऐसे में अब एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जानकारी रहे कि मामला पिछले साल यानी 2023 का है.
जब एक एनजीओ पीएफए (पीपल्स फॉर एनिमल्स) से जुड़े ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस से एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की थी. एफआईआर में गौरव गुप्ता ने कहा था कि एल्विश यादव जिंदा सापों के साथ एनसीआर के फार्म हाउस में वीडियो शूट करवाता है. इसके अलावा एफआईआर में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी में सापों के जहर का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं, रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों के शामिल होने की भी खबर सामने आई थी. एल्विश यादव पर रेव पार्टी में स्नेक वैनम समेत कई दूसरे ड्रग्स का इस्तेमाल करने का आरोप था. जिसके माध्यम से वह पीएफए के सदस्यों को कहा कि उसने एल्विश की पार्टी में ड्रग पहुंचाया था. जांच में पुलिस को राहुल यादव के पास से 20 एमएल जहर मिला था.