(मानवी मीडिया) : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन विद्या बालनअपनी एक्टिंग और अदाकारी की वजह से लोगों का दिल जीत चुकी है. ऐसे में विद्या अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ( को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस विद्या बालन के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर अपडेट सामने आई है. विद्या बालन ने अपने नाम पर बने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से हो रही धोखाधड़ी मामले में लीगल एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस के पास पहुंची है.
विद्या बालन ने दर्ज कराई FIR
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट (Fake Insta ID) बनाकर लोगों से पैसे मांगने के आरोप में मुंबई पुलिस में एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंची है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक अनजान व्यक्ति ने विद्या बालन की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई और एक जीमेल अकाउंट भी बनाया और फिर उन अकाउंट्स का इस्तेमाल करके बॉलीवुड से जुड़े लोगों संग भी धोखाधड़ी करने की कोशिश की है.
बॉलिवुड अभिनेत्री विद्या बालन विद्या बालन ने मुंबई पुलिस में अनजान व्यक्ति के खिलाफ उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. बता दें कि अनजान शख्स ने एक्ट्रेस के नाम पर फेक इंस्टाग्राम अकाउंट और जीमेल अकाउंट बना कर लोगों को नौकरी का आश्वासन देकर उनसे पैसे मांग रहा था जब इस बात की जानकारी विद्या बालन को मिली तो उन्होंने मुंबई पुलिस से इस बात की शिकायत की. एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने उस फेक इंस्टी आईडी बनाने वाले अनजान शख्स के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 (C) के तहत FIR दर्ज की और जाँच शुरू की दी है.