उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. डॉली पर सास का मकान कब्जाने का आरोप है. डॉली की सास पुष्पा शर्मा ने ही उनके खिलाफ (कांग्रेस प्रवक्ता) केस दर्ज कराया है. डॉली के अलावा 20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, डॉली की सास का मकान गाजियाबाद के वैशाली में है आरोप के मुताबिक, इसी मकान को डॉली कब्जा करना चाहती थी.
डॉली की सास पुष्पा शर्मा ने 9 फरवरी को पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि उनकी बहू डॉली लिंक रोड का घर उनसे छीनना चाहती है. डॉली शर्मा की सास ने अपनी बहू पर जबरन मकान में घुसकर कब्जा करने का आरोप लगाया है. हालांकि, डॉली ने जबरन घर में घुसने के आरोपों को इनकार दिया है और कहा है कि ये पारिवारिक मामला है.
जानकारी के मुताबिक, 78 वर्षीय पुष्पा शर्मा (डॉली की सास) ने डॉली पर बंदूक की नोक पर गार्ड को धमकाकर घर में घुसने का आरोप लगाया है. डॉली की सास ने कहा कि 9 फरवरी को डॉली और उसके 20 अन्य लोग घर में घुस आए. पुलिस को दी शिकायत में ये भी आरोप लगाया है कि डॉली ने सास से घर की चाबियां छीन लीं और उसे बाहर निकाल दिया.