लखनऊ : (मानवी मीडिया) रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने योगी सरकार के बजट का समर्थन किया और योगी-मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मंदिरों की दीवारों पर गुंबद बना देने से गंगा-जमुनी तहजीब नहीं होती। उन्होंने कहा कि ये हम लोगों का सौभाग्य है कि हम लोगों को अपने जीवनकाल में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर को देखने का सौभाग्य मिला। मेरा यह भी मानना है कि आदि शंकराचार्य के बाद अगर कोई सनातन उत्थान का, हिंदू उत्थान का काम कर रहा है तो वह नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। राजा भैया ने कहा कि सदन की कार्यवाही देश और विदेश में देखी जाती हैं।
कुछ बातें यहां गलत कही गई हैं और कुछ अर्धसत्य। जो गलत संदेश देता है। सदन में प्रभु श्रीराम की चर्चा सर्वाधिक हुई, जो बहुत अच्छी बात है। लोहिया को मानने वाले भी मानेंगे कि उन्होंने जन सामान्य को राम के आदर्शों पर चलने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष रामायण मेले का आयोजन कराया था। लोहिया का ही एक बयान था कि बाबर, गजनी, गोरी, औरंगजेब लुटेरे थे। रसखान और रहीम हमारे पूर्वज थे। ये बात यहां इसलिए कहना आवश्यक है कि कई दिनों से हम देख रहे हैं कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है। हल्द्वानी तक का उदाहरण दिया गया। सरकार अपनी जगह पर प्रयास करती है कि हमारे राज्य में उपद्रव न हो लेकिन कहीं न कहीं ये आभास हो रहा है कि माहौल खराब करने का प्रयास हो रहा है।