जापान की कंपनी में बीएचयू के छात्रों को मिल रहा इंटर्नशिप का मौका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 9, 2024

जापान की कंपनी में बीएचयू के छात्रों को मिल रहा इंटर्नशिप का मौका


वाराणसी : (मानवी मीडियाबीएचयू के विद्यार्थियों को जापान की वस्त्र कंपनी से जुड़कर इंटर्नशिप का मौका मिल रहा है। आने वाले दिनों में शिक्षा से जुड़ी अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात कर छात्रों के प्रबंधन, प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति आदि मुद्दों पर बातचीत की। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के मुताबिक जापान की प्रमुख वस्त्र कंपनी यूनिक्लो के अग्रणी रीटेल समूह फास्ट रीटेलिंग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। 

इसके तहत बीएचयू के विद्यार्थियों को सीखने और इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। साथ ही बीएचयू और फास्ट रीटेलिंग के द्विपक्षीय सहयोग को आगे ले जाने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति तथा प्रबंधन, प्रशिक्षण कार्यशालाओं जैसे विभिन्न उपायों पर चर्चा की।  प्रो. जैन ने विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र संस्थान के छात्र श्रेयस जायसवाल का वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत चयन होने पर बधाई दी। बताया कि श्रेयस इस समय टोक्यो के यूनिक्लो में कार्यरत हैं। 

फास्ट रीटेलिंग के ग्रुप एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट नोरीयाकी कोयामा ने बीएचयू के साथ साझेदारी को अहम बताया। फास्ट रीटेलिंग के प्रधान रणनीतिकार मयंक शुक्ला ने कहा कि वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक बीएचयू विद्यार्थियों के आवेदन आए हैं। कंपनी दुनिया के कई विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर कार्यक्रम चला रही है, जो बीएचयू के विद्यार्थियों के लिए भी लाभदायक हो सकते हैं। यूनिक्लो के प्रतिनिधि जल्द ही इंटर्नशिप चयन के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय भी आएंगे। 

Post Top Ad