मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्रदेश भर में आयोजित किया गया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 25, 2024

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्रदेश भर में आयोजित किया गया


लखनऊ : (मानवी मीडियास्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवायें जनसामान्यविशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगोंको उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 02 फरवरी 2020 से शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के चौथें चरण का 93वां (कुल 137वां) मेला आज दिनांक 25 फरवरी, 2024 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। प्रथम से लेकर 137वां मेला दिवसों के ऑकड़ों को देखने से स्पष्ट है 

कि स्वास्थ्य सुविधाओं यथा जॉंच-उपचारगोल्डेन कार्ड के वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धता के प्रचार-प्रसार के कारण यह मेला जनता में निरन्तर लोकप्रिय रहा है। चौथे चरण के इन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में कोरोना वायरस से बचाव के समस्त उपाय किये गये थे तथा मेले के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में अवगत कराते हुए इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया। लक्षणों की शिकायत होने पर तुरन्त जांच एवं इलाज हेतु नजदीकी ‘‘मेरा कोविड केंन्द्र‘‘ से सम्पर्क कर सेवाएं प्राप्त करने की सलाह दी गयी। 

मच्छरों से होने वाली बीमारीयों से बचने के लिये सोते समय मच्छरदानी लगाने एवं आस-पास पानी न जमा होने देने की सलाह दी गयी। मौसमी बीमारीयों से बचाव हेतु उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार मेले में किया गया। शुद्व पेयजल तथा मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी। आज दिनांक 25.02.2024 को आयोजित 137 वां मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें में कुल 185990 रोगी 78425 पुरूष 76464 महिलाये 31101 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 1428 गम्भीर रोगियों का उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ संदर्भन किया गया तथा 8556 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। 

मेले में कुल 5124 चिकित्सक तथा 15131 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 3473 आई0 सी0 डी0 एस0 स्टाफ ने अपनी सेवायें दीं। आज के मेले में कुल 10418 फीवर केसेज आयेजिनमें 3375 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये गये तथा 0 मलेरिया हेतु धनात्मक पाये गये। डेंगू के 1173 टेस्ट किये गयेजिसमें 00 मरीज धनात्मक पाये गये। आज के आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 2840 कोविड एन्टीजन टेस्ट किये गये जिनमें 00 कोविड के लिए धनात्मक पाये गये।

Post Top Ad