पाकिस्तान : (मानवी मीडिया) आम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. पड़ोसी मुल्क में सार्वजनिक अवकाश के बीच वोटिंग सुबह 8 बजे जारी है. जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस बार नेशनल असेंबली के लिए 5, 121 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें 4,807 पुरुष हैं जबकि 312 महिला उम्मीदवार हैं.
इसके अलावा 2 ट्रांसजेंडर हैं. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग की मानें तो पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. जिसमें से 266 उम्मीदवार डायरेक्ट वोटिंग प्रक्रिया के तहत चुने जाएंगे. पाकिस्तान में कुल 90,582 पोलिंग स्टेशन हैं. जबकि बूथों की संख्या 276,402 है.
चुनाव में मुख्य मुकाबला पाकिस्तान मुस्लिम लीग यानी नवाज शरीफ की पार्टी और भुट्टों परिवार की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच है. ऐसे में माना जा रहा है कि नवाज पीएम बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. माना जा रहा है कि वह चौथी बार देश के पीएम बन सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें सेना का भी समर्थन हासिल है. पाकिस्तान में माना जाता है कि जिस पार्टी को सेना का समर्थन हासिल हो वहीं पार्टी विजयी होती है.
ऐसे में माना जा रहा है कि सेना ने पाकिस्तान की तल्खियां बढ़ी हुई हैं. ऐसे में सेना नवाज शरीफ पर दांव लगा सकती है. बता दें कि नवाज शरीफ का पिछला कार्यकाल काफी विवादों से भरा रहा. उनके ऊपर करोड़ों रुपयों की हेराफेरी के आरोप लगे. इसके बाद पाकिस्तान की अदालत ने उन्हें उम्रकैद से लेकर 10 साल तक की सजा सुनाई.