केजीएमयू के चार डॉक्टर निलंबित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 28, 2024

केजीएमयू के चार डॉक्टर निलंबित


लखनऊ : (मानवी मीडिया) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के चार रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। रेजिडेंट डॉक्टरों के निलंबन की यह कार्रवाई रैंगिग के मामले में हुई है। जांच में मामला सही पाये जाने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने यह कार्रवाई की है दरअसल, केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के जूनियर रेजिडेंट की तरफ से बीते दिनों अपने सीनियर रेजिडेंट यानी की जेआर टू पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। 

जूनियर रेजिडेंट की तरफ से यह शिकायत केजीएमयू स्थित एंटी रैगिंग सेल में की गई थी। जिसके बाद केजीएमयू की कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी। जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर आरोपित चारों डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की इस कार्रवाई में एक रेजीडेंट डॉक्टर को तीन महीने और बाकी के तीन रेजीडेंट डॉक्टरों को एक-एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।


Post Top Ad