लखनऊ : (मानवी मीडिया) लोकसभा चुनाव की तैयारी को परखने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को आएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आ रही टीम लोकभवन में बैठक करेगी। जिला प्रशासन की ओर से लाइजनिंग अधिकारियों की ड्यूटी टीम के साथ लगाई गई है मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आ रही 13 सदस्यीय टीम 2 मार्च तक लखनऊ में रहेगी। टीम के लोग विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान उनसे सुझाव लिए जाएंगे।
1 मार्च को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय लखनऊ में बैठक होगी। टीम के आगमन पर एयरपोर्ट पर सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ और एसडीएम सरोजनीनगर फाल्गुनी सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ लाइजनिंग अधिकारी के तौर पर सीडीओ अजय जैन रहेंगे। इसके अलावा एडीएम ट्रांसगोमती, एडीएम पूर्वी, एडीएम भू अर्जन प्रथम, एडीएम भू अर्जन द्वितीय, एडीएम न्यायिक और एसीएम की ड्यूटी लगाई गई है।