उत्तराखंड : (मानवी मीडिया) हिंसा की आग में जले उत्तराखंड के हल्द्वानी में अब हालात सामान्य हो रहे हैं. जिस बनभूलपुरा क्षेत्र में ये हिंसा हुई थी, वहां अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. लॉ एंड ऑर्डर मेंनटेंन रहे, इसके लिए हल्द्वानी पुलिस-PAC के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियां दिन-रात फ्लैग मार्च कर रही हैं. साथ ही हालात पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि फिर किसी तरह का दंगा-फसाद न होने पाए. स्थिति को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त कंपनियों को भी तैनात कर दिया गया है
इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा आदेश दिया है. धर्म विशेष के जिस मदरसा और नमाज स्थल को अवैध अतिक्रमण बता बुलडोजर से ढहाया गया था, वहां अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि ये मदरसा और नमाज स्थल ‘मलिक का बगीचा’ में बने थे. ‘मलिक का बगीचा’ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में आता है.
धामी के आदेश के बाद अब यहां पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा ताजा हालात की जानकारी देते हुए नैनीताल जिले के SSP प्रह्लाद मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त कंपनियां भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गई हैं. बनभूलपुरा में लोगों को खाने-पीने में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है. SSP ने बताया कि लोगों को जल्द ही और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.