अयोध्या : (मानवी मीडिया) राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहली बार राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को हुई। राम मंदिर परिसर में हुई बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर गति देने पर चर्चा की गई राम मंदिर का अभी 70 फीसदी कम पूरा हुआ है। प्रथम तल का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जबकि दूसरे तल का काम मार्च से शुरू होगा।प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते मंदिर निर्माण का काम रोका गया था। अब जल्द ही मंदिर निर्माण का काम फिर से शुरू करने की तैयारी हो रही है। इसी को लेकर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों व ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके पहले शुक्रवार को निर्माण समिति के अध्यक्ष ने रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया।
नृपेंद्र मिश्र ने सबसे पहले तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण की प्रगति देखी। इंजीनियरों ने बताया कि तीर्थयात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल का काम अभी होना है। इसमें लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। प्रथम तल में करीब छह हजार लॉकर भी लगाए जाएंगे। राममंदिर के प्रथम तल का शेष 15 फीसदी काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दूसरे तल का निर्माण शुरू होगा। दूसरे तल का काम दिसंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है।