बस्ती (मानवी मीडिया) पीडित पत्रकार लगा रहा कलवारी थाने के चक्कर नही हो रही कार्यवाही ,पत्रकार रोहित उपाध्याय ने बताया कि कलवारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह द्वारा नहीं किया जा रहा कार्यवाही ।
पीडित पत्रकार दो महीनों से लगातार कलवारी थाने का चक्कर लगा रहा है पर नही हो रही सुनवाई।
पीडित पत्रकार ने 27 दिसंबर 2023 को प्रथम प्रार्थना पत्र दिया कि 12 सिंतबर 2022 को अपनी टाटा इंडिगो कार जिसका नंबर UP32 EY6131 है बनाने के लिए कलवारी थाना अंतर्गत सुजावलपुर में स्थित कार गैरेज मालिक एजाज पुत्र सैय्यद हुशैन निवासी रानीपुर, थाना कलवारी को दिया ।
बीस हजार नगद एंव तीस हजार का सामान भी दिया।
पर कार गैरेज मालिक एजाज द्वारा टाटा इंडिगो कार बनाकर नही दिया गया। बल्कि कार गैरेज मालिक एजाज द्वारा टाटा इंडिगो कार का इंजन , टायर एंव बैट्री बेचकर इंडिगो कार को कबाड़ में तब्दील कर दिया गया ।
थानाध्यक्ष कलवारी ने प्रार्थना पत्र पर खानापूर्ति करते हुए थाने के सिपाही गोपाल यादव को प्रथम प्रार्थना पत्र दे दिया।
थाने के सिपाही गोपाल यादव द्वारा सुजावलपुर मे एजाज पुत्र सैय्यद हुशैन के कार गैरेज पर पहुंच कर इंडिगो कार न बनाने के बारे में पूछताछ किया गया एंव इंडिगो कार बनाकर कब दोगे इसके बारे में पूछा गया।
सिपाही गोपाल यादव द्वारा
चार दिन का समय एजाज पुत्र सैय्यद हुशैन से लिया गया और कार गैरेज मालिक एजाज द्वारा लिखा गया कि टाटा इंडिगो कार 1 जनवरी 2024 को बनाकर देंगे। तय समय पर कार गैरेज मालिक एजाज द्वारा इंडिगो कार बनाकर नहीं दिया गया।
कार गैरेज मालिक एजाज ने कहा मै पुलिस थाना की गाडी बनाता हू मेरा पुलिस वाले कुछ नही करेंगे एजाज पुत्र सैय्यद हुशैन कलवारी क्षेत्र के दबंग कहे जाते है ।
कार गैरेज मालिक एजाज से इंडिगो कार बनकर न मिलने से दुखी होकर पीडित थाना कलवारी पहुंचा जहा थाने पर पहरेदार द्वारा बताया गया कि थानाध्यक्ष साहब कमरे पर है , पीडित ने थानाध्यक्ष महोदय को फोन किया तो थानाध्यक्ष महोदय का मोबाइल फोन किसी व्यक्ति द्वारा रीसीव करके कहा गया थानाध्यक्ष साहब कुछ कार्य मे व्यस्त है , कुछ समय बाद फिर फोन किया गया तो थानाध्यक्ष महोदय द्वारा फोन रीसीव नहीं किया गया। इंतजार करके पीडित थाने से वापस निराश होकर लौट आया । दो दिन बाद पीडित फिर कलवारी थाने पर पहुंचा तो थाने पर पुलिसकर्मियों ने बताया थानाध्यक्ष साहब छुट्टी पर है जब आयेंगे तभी कुछ होगा। फिर कुछ दिन बाद जब पीडित थाने पर पहुंचा तो थाने पर थानाध्यक्ष कलवारी महोदय नहीं मिले
पूछने पर थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया थानाध्यक्ष साहब मुलजिम पकड़ने गये है और आप फोन करके डिस्टर्ब न करिएगा। कुछ दिन बाद आइए ।
*कलवारी थाने जाने पर नहीं मिलते थानाध्यक्ष कलवारी*
पीडित पत्रकार जब भी कलवारी थाने पर जाता है थानाध्यक्ष कलवारी नही मिलते है।
पीडित पत्रकार ने बताया दिनांक 23 फरवरी 2024 को कलवारी थाने पर द्वितीय प्रार्थना पत्र लेकर गया और कलवारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह नहीं मिले । पीडित पत्रकार रोहित उपाध्याय द्वितीय प्रार्थना पत्र कलवारी थाने के पुलिस सहायता डेस्क पर लेकर गया तो वहा बैठी महिला पुलिसकर्मी ने प्रार्थना पत्र लेकर प्राथमिक सूचना दर्ज नही किया । बल्कि महिला पुलिसकर्मी ने कहा थानाध्यक्ष साहब जब आयेंगे और प्रार्थना पत्र देखकर जब कहेंगे तब कुछ होगा। पीडित पत्रकार निराश होकर लौट गया ।
पीडित पत्रकार रोहित उपाध्याय द्वारा कलवारी थाने पर दी गई प्रथम प्रार्थना पत्र की एक कापी थाने के सिपाही गोपाल यादव से उपलब्ध कराने को कहा जिस पर सिपाही गोपाल यादव द्वारा कहा गया प्रार्थना पत्र खो गया है खोजूंगा मिलेगा तो उपलब्ध करा दूंगा।
कलवारी थाना पुलिस की मिलीभगत से कार गैरेज मालिक एजाज द्वारा पत्रकार को पीडित किया जा रहा है।
पीडित पत्रकार कलवारी
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एंव थाना के पुलिसकर्मियों के कार्य - व्यवहार से दुखी है।