नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस बुधवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. ग्रीस के प्रेसिडेंट आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहे रायसीना डायलाॅग के चीफ गेस्ट हैं. वे मंगलवार रात भारत पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया था रायसीना डायलाॅग में हिस्सा लेने के बाद मित्सोटाकिस मुंबई भी जाएंगे. उनके साथ ग्रीस के बिजनेसमैन भी भारत आए हैं. वहीं पीएम किरियाकोस आज सुबह पत्नी मारेवा के साथ राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले उन्होंने प्रेसिडेंट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आना सौभाग्य की बात है. हमारे लिए रणनीतिक साझेदारी विशेष महत्व रखती है.बता दें कि पीएम मोदी भी अगस्त 2023 में ग्रीस गए थे. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत हो रही है. आखिरी बार 2008 में ग्रीस का पीएम भारत आया था. इसके बाद पीएम मोदी 2023 में एथेंस गए थे. ग्रीस के अखबार एकाथिमिरनी के अनुसार पीएम मोदी 40 साल बाद एथेंस गए थे. यानी 40 साल पहले कोई भारतीय प्रधानमंत्री एथेंस पहुंचे थे.