केंद्र सरकार के कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 24, 2024

केंद्र सरकार के कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) केंद्र सरकार के कर्मचारियों को होली से पहले सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीआर) 50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी। केंद्र सरकार इंडस्ट्रीयल वर्कर्स के लिए महंगाई भत्ता सीपीआई डाटा के आधार पर तय होता है। वर्तमान में सीपीआई डाटा का 12 महीने का औसत 392.83 पर है। इसके आधार पर डीए मूल वेतन का 50.26 फीसदी हो जाएगा. श्रम मंत्रालय का श्रम ब्यूरो विभाग हर महीने सीपीआई-आईडब्ल्यू डाटा पब्लिश करता है।

इंडस्ट्रियल लेबर के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) का 12 महीने का औसत 392.83 रहा। इसके मुताबिक डीए मूल वेतन का 50.26 फीसदी आ रहा है। डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डीआर पेंशनर्स को दिया जाता है। डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी होती है – जनवरी और जुलाई। अक्टूबर 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में DA 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया था। मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए अगली डीए बढ़ोतरी 4 फीसदी होने की उम्मीद है।

Post Top Ad