लेह : (मानवी मीडिया) लद्धाख में बम के नौ गोले मिले जिन्हें बाद में एक नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पार्षद सोनम थर्डोस ने खारू के चुलित्से कुलुम में गोलों की मौजूदगी की जानकारी उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) को दी थी। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने इस मामले को सेना के त्रिशूल डिवीजन के समक्ष उठाया और बाद में इसके इंजीनियरों ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में गोलों को निस्तारण किया। अधिकारियों ने कहा कि सेना के विशेषज्ञों द्वारा नियंत्रित विस्फोट में गोले नष्ट कर दिए गए।
लेह : (मानवी मीडिया) लद्धाख में बम के नौ गोले मिले जिन्हें बाद में एक नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पार्षद सोनम थर्डोस ने खारू के चुलित्से कुलुम में गोलों की मौजूदगी की जानकारी उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) को दी थी। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने इस मामले को सेना के त्रिशूल डिवीजन के समक्ष उठाया और बाद में इसके इंजीनियरों ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में गोलों को निस्तारण किया। अधिकारियों ने कहा कि सेना के विशेषज्ञों द्वारा नियंत्रित विस्फोट में गोले नष्ट कर दिए गए।