फेमिना मिस इंडिया रिंकी चकमा का निधन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 29, 2024

फेमिना मिस इंडिया रिंकी चकमा का निधन


(मानवी मीडिया
मिस इंडिया त्रिपुरा  का खिताब अपने नाम कर चुकीं रिंकी चकमा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रिंकी ने 28 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया है और वो महज 29 साल की थी और उनकी मौत ने हर किसी को सकते में डाल दिया है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक रिंकी लंबे वक्त से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी और हाल ही में उनकी दोस्त ने एक पोस्ट के लिए लोगों से फंड मांगी थी. रिंकी चकमा के निधन की जानकारी मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा रिंकी की मौत कैंसर से हुई है और 29 साल की उम्र में रिंकी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रिंकी 2022 से कैंसर से जूझ रही थी, खबरों के अनुसार उन्हें स्तन यानि की ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. वैसे जब उन्हें ब्रेस्ट कैंसर को हुआ तो उनकी सर्जरी हुई, लेकिन इससे पहले कैंसर उनके शरीर में फैल गया था. इसी वजह से उन्हें ब्रेन ट्यूमर भी हुआ. रिंकी को 22 फरवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. रिंकी को मिस ब्यूटी विद ए पर्पस के खिताब नवाजा गया था रिंकी लगातार अपने कैंसर की इलाज करवा रही थी जिसकी वजह से उनके पैसे खत्म हो गए थे और हाल ही में रिंकी चकमा के दोस्त ने उनके इलाज के लिए फंड मांगी था, क्योंकि पैसों की कमी के कारण रिंकी चकमा कीमोथेरेपी को जारी रखने की कंडीशन में नहीं थी. जिसके लिए उन्होंने कुछ हफ्ते पहले फंड रेसिंग करना भी शुरु किया था. वहीं 22 फरवरी को उन्हें दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल साकेत में एडमिट करवा गया जहां कुछ दिन आईसीयू में वेंटीलेटर पर रहने के बाद उनकी मौत हो गई.

Post Top Ad