केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के दो गुटों को किया बैन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 28, 2024

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के दो गुटों को किया बैन


जम्मू कश्मीर : (
मानवी मीडिया) केंद्र सरकार ने बुधवार को मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (भट गुट) को उनके भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक प्रचार के लिए गैरकानूनी घोषित कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है 

गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे अमित शाह ने ट्वीट किया कि आतंकवादी नेटवर्क पर बिना किसी सख्ती के प्रहार करते हुए सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (भट गुट) को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया है. 

ये संगठन राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में संलग्न रहे हैं एक अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि गुलाम नबी सुमजी की अध्यक्षता वाला सुमजी गुट, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने और आतंकवाद को रसद सहायता प्रदान करने में शामिल रहा है. यदि सरकार गुट की गैरकानूनी गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण नहीं रखती है, तो यह राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को जारी रखेगा जो देश की क्षेत्रीय अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए हानिकारक हैं.



Post Top Ad