उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) राज्यसभा के चुनाव के लिए वोटिग जारी है. वहीं वोटिग से पहले यूपी के राजनीति में भारी बवाल मचा हुआ है. दावा है कि समाजवादी पार्टी के पांचो विधायक भारतीय जनता पार्टीके प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर सकते हैं. सुत्रो से खबर आई है कि सपा विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल और सपा प्रमुख अखिलेश के बीच बहस हो गई है. जिससे उत्तर प्रदेश में SP और अपना दल (कमेरावादी) का गठबंधन टूट गया है.
जल्द ही इसका घोषण किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक सपा उम्मीदवारों को वोट देने को लेकर सपा विधायक पल्लवी पटेल काफी नाराज हैं. सूत्र बता रहे हैं कि इस मुद्दे पर उनकी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर तीखी बहस भी हुई है. हांलाकि पल्लवी पहले ही बोल चुकी हैं कि वह सिर्फ पीडीए फैक्टर (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) कोटे से आने वाले प्रत्याशी को ही अपना मतदान करेगी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों (PDA) और अल्पसंख्यकों को जगाने का काम किया. समाजवादी सुप्रीमो पार्टी अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना दल (कमेरावादी) के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा.