लखनऊ : (मानवी मीडिया) विश्व कैंसर दिवस पर राजधानी लखनऊ में वृहद् स्तर पर कैंसर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। इसी क्रम में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हिल फाउंडेशन एवं लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ द्वारा आयोजित "कैंसर जागरूकता रैली" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हमें काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीमारी को लेकर जो भी भ्रांतियां लोगों में व्याप्त हैं उन्हें सरकार के प्रयासों से दूर करने का काम किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग है। उन्होंने कहा कि सभी को आयुष्मान योजना से जोड़ने का काम सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हर जिले में स्वास्थ्य परिक्षण के लिए आधुनिक मशीनें और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती भी की जा रही है।