लखनऊ : (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिसमे लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा के दौरान बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए यूपी-112 की एडीजी नीरा रावत ने डीजे बजाने को लेकर सख्त कदम उठाया है। अब शोर शराबे की शिकायत मिलते ही यूपी-112 की पीआरवी मौके पर जाकर तत्काल डीजे बंद करवाएगी। जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिल सके परीक्षाओं के समय अधिक शोर की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीजे व शोर शराबे के खिलाफ सर्वाधिक शिकायतें बड़े शहरों से मिल रही हैं। आंकड़े बताते हैं कि फरवरी माह के 15 दिनों में 3585 शिकायतें प्रदेश के विभिन्न शहरों से 112 को मिली।
जबकि जनवरी माह के 31 दिनों में इन शिकायतों की संख्या महज 1415 थी। 75 दिनों में ध्वनि प्रदूषण की सर्वाधिक 739 शिकायतें लखनऊ से मिलीं हैं। जबकि इसी अवधि में 734 शिकायतें गौतमबुद्धनगर से आयी हैं। गाजियाबाद और कानपुर से 590 और 376 शिकायतें 75 दिन में 112 को मिली हैं बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों में शांति रही है। 75 दिनों में श्रावस्ती से कुल 03 शिकायतें 112 को मिली। यहां से जनवरी में 01 और 15 फरवरी तक 02 शिकायतें मिली हैं। इसी तरह 75 दिनों में औरैया से 10 और एटा व कौशाम्बी से 12-12 शिकायतें 112 को मिली हैं।