रोहित शर्मा ने तोड़ा माही का रिकार्ड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 15, 2024

रोहित शर्मा ने तोड़ा माही का रिकार्ड


राजकोट : (मानवी मीडिया) टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज शुरू हुआ। आज टेस्ट मैच का पहला दिन है। आज पहले दिन ही कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में कमाल कर दिया। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 79वां छक्का लगाया और महेंद्र सिंह धोनी के 78 छक्कों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया और वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने 157 गेंद पर शतक जड़ दिया है। उनके टेस्ट करियर का यह 11वां शतक रहा। 

रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत ने पहले सत्र में लंच तक तीन विकेट गंवाकर 93 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे सत्र में भारत ने 27 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बनाए। यह तीन टेस्ट में पहली बार है जब भारत ने एक पूरे सत्र में बल्लेबाजी के दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया। यशस्वी जायसवाल 10 रन, शुभमन गिल खाता खोले बिना और रजत पाटीदार पांच रन बनाकर आउट हुए थे।

Post Top Ad